पैदल चलकर डॉलर कमाने का मौका, एक ऐप का ऑफर
एक नई डिजिटल क्रिप्टो करेंसी लॉन्च की गई है जिससे इंसान पैदल चलकर कमाई कर सकेगा।
इस करेंसी का नाम है बिटवॉकिंग डॉलर, जो डिजिटल क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की तरह ही कंप्यूटर से पैदा होगी।
स्मार्टफ़ोन यूज़र फ़ोन पर बिटवॉकिंग ऐप की मदद से रिकॉर्ड करेगा कि वो कितने क़दम पैदल चला है। फिर कदमों की गिनती के आधार पर प्रति दस हज़ार क़दमों पर यूज़र को लगभग एक बिटवॉक डॉलर मिलेगा।
शुरू शुरू में, यूजर को कमाई गई करेंसी ऑनलाइन स्टोर में खर्च करने, या उससे नकद कमाने का मौका मिलेगा।
संस्थापकों का मानना है यह तकनीक विकासशील और ग़रीब देशों में फ़िटनेस उद्योग के विकास में ख़ासी मददगार हो सकती है। इनके अनुमान के अनुसार बिटवॉकिंग योजना ग़रीब देशों के नागरिकों के जीवन को पूरी तरह से बदलकर रख देगी।
प्रोजेक्ट की शुरुआत करने वाले निसान बहार और फ्रेंकी इम्बेसी को इस प्रोजेक्ट के लिए जापानी निवेशकों से शुरुआती दस मिलियन डॉलर की मदद मिली है।
पैदल चलकर डॉलर कमाने का मौका, एक ऐप का ऑफर
कितने कदम चले
यूजर ने कितने कदम चले इसको दिखाता बिट वॉकिंग ऐप जापानी मदद की बदौलत वे ऐसे बैंक और करेंसी की शुरुआत करेंगे जो चले गए 'कदमों' और किसी भी तरह के हस्तांतरण को सत्यापित करेगा।
इसके अलावा जापानी कंपनी मुराथा एक ऐसे रिस्टबैंड पर शोध कर रही है जो बिटवॉकिंग मापने में स्मार्टफ़ोन का विकल्प बनेगा।
युनाइटेड किंडम में अगले साल होने वाले संगीत समारोह को लेकर संस्थापकों की यूके हाई स्ट्रीट बैंक के साथ साझेदारी की बात भी चल रही है।
इसके अलावा कुछ जूते बनाने वाली कंपनिया इस करेंसी को अपनाने के लिए अपनी सहमति दे चुकी है।
वैसे पैदल चलकर बिटवॉकिंग डॉलर कमाने का यह कोई नया प्रयोग नहीं है। कई स्टार्ट-अप समूह, 'सेहत बनाओ और कमाई करो' का विचार पहले लागू कर चुके हैं। लेकिन गति को सही सही मापने में उन्हें सफलता नहीं मिली।
बीबीसी क्लिक टीवी शो को इंटरव्यू देते बिट वॉकिंग के संस्थापक
हालांकि बिटवॉकिंग ने क़दमों को मापने के लिए आधिकारिक तौर पर कोई एल्गोरिद्यम जारी नहीं किया है। यह क़दम की गिनती करने के लिए हैंडसेट फ़ोन के जीपीएस पोज़िशन और वाई-फ़ाई कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
फ़िलहाल इस योजना की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि बड़े स्पोर्टसवेयर ब्रैंड, स्वास्थ्य बीमा कंपनियां और स्वंयसेवी और पर्यावरण समूह इसके प्रमोशन में कितनी रुचि दिखाते हैं।
क्रिप्टो करेंसी एक ऐसी डिजिटल या वर्चुअल करेंसी है, जिसमें सुरक्षा के लिए क्रिप्टोग्राफ़ी का इस्तेमाल किया जाता है। दुनिया की सबसे पहली क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन है, जो 2009 में लॉन्च हुई थी।
एंड्रॉएड ऐप पर अमर उजाला पढ़ने के लिए क्लिक करें. अपने फ़ेसबुक पर अमर उजाला की ख़बरें पढ़ना हो तो यहाँ क्लिक करें.
No comments:
Post a Comment